Join WhatsApp Group

थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखें: thana prabhari ko shikayat patr kaise likhen

thana prabhari ko shikayat patr kaise likhen

thana prabhari ko shikayat patr kaise likhen: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिख सकते हैं अगर आप तो किसी से झगड़ा हुआ हो या किसी की धमकी हो या लड़ाई झगड़ा हो किसी के बारे में आप थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिख सकते हैं इसे आप पूरा पढ़ें और नीचे आपको सारी जानकारी दिया गया है और थाना प्रभारी को पत्र लिखने के लिए आपको क्या क्या जरूरी पड़ सकता है

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें – महत्वपूर्ण जानकारी

अगर आपको थाना प्रभारी को शिकायत पत्र लिखना है तो आपको क्या क्या जानकारी रखना है और क्या क्या लिखना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं

किसी भी जानकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएं

  1. पत्र लिखने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है जो कि नीचे दिया गया है
  2. जो भी आप पत्र लिखेंगे उसमें आपको जो भी आपका घटना है उसे पूरा लिखना है
  3. इस तरह से आप पत्र लिखे जो कि थाना प्रभारी को अच्छी तरह से समझ में आ जाए
  4. पत्र लिखने के बाद आपको नीचे मोबाइल नंबर और दिनांक और अपना पता आवश्यक दें

यहां से लिखित शिकायत पत्र

सेवा में, 

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

रानीवाड़ा रोड, सांचौर (राजस्थान )

विषय:- लड़ाई झगड़ा के संबंध में शिकायत पत्र। 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (संजीव कुमार) भागलपुर (दासपुर) का निवासी हूं । मैं एक व्यापारी हूँ। महासय मैं अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ रहते है

यह घटना दिनाक …………… शाम समय ………….. बजे की है , मेरा ममेरा भाई राजू कुमार दारू पीकर मेरे बच्चे अंश और नितिन के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था मेरी पत्नी ने जन इसका विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौच करने लगा।

महाशय इस प्रकार के लडाई झगडे मेरे अनुपस्थिति में आए दिन होते रहते है।  

अतः आप से नम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे और मेरे परिवार वालो को कोई परेशानी ना हो और सांति से रह सके।  

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

मारपीट के संबंध में थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

अगर आपके साथ कोई मारपीट करता है उसका संबंध हो तो आप जिस तरह से हमने आपको एप्लीकेशन लिखने के लिए बताएं जो कि ऊपर में दिया गया है आप इस एप्लीकेशन को थाना प्रभारी को दे सकते हैं

एप्लीकेशन जमा कहां करें

अगर आप एप्लीकेशन लिख लिए हैं तो आप अपने नजदीकी जो आपका खाना पड़ता है आप वहां जाकर इस एप्लीकेशन को देख कर के आ सकते हैं

आशा करता हूं कि आपको या आर्टिकल जो बताए कि थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें या पत्र कैसे लिखें इस तरह से आप लिख कर के और आपको अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और लाइक कर सकते हैं और अच्छा सा कमेंट भी कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें:- नया पासबुक के लिए बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे: naya passbook ke liye application in hindi

Leave a Reply

Scroll to Top