band khata chalu karne ke liye application: Band khata Chalu karne ka Application: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अगर आपका भी खाता बंद हो गया है और आप का पैसा नहीं निकलता है और ना ही रखा जाता है तो बंद खाते को चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखें जो कि आपका खाता फिर से दोबारा चालू हो सके तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें
बंद खाता को चालू कैसे कराएं
Band khata Chalu karne ka Application: अगर आपका भी खाता बंद हो गया है और आप उसे चालू करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि
- बंद खाता को चालू कराने के लिए आपको सबसे पहले आप को बैंक जाना होगा
- उसके बाद आप अपना खाता को पास में रखें
- उसके बाद जो बैंक में शाखा प्रबंधक होता है उसे आप या बात बताएं कि हमें दोबारा खाता चालू कराना है
- उसके बाद वह बोलेंगे कि आप को एक आवेदन पत्र लिखना होगा जिसमें लिखा होगा कि मेरा खाता बंद है उसे चालू करवाना है
- या जो बता रहे हैं आप अगर आपका कोई भी बैंक हो तो आप इस तरह से लिख सकते हैं बंद खाता चालू कराने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिख रहा होगा उसमें लिखना होगा कि मेरा खाता बंद हो चुका है उसे हमें फिर से चालू कर आना है उसके बाद आपको बोलेगा एक आवेदन पत्र या एप्लीकेशन लिखे उसके बाद उसे मैनेजर के पास जमा कर दें तब आपका खाता चालू हो जाएगा
ऐसे लिखे आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी बैंक का नाम)
लालगंज ,प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
विषय:- बंद खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी किसी कारणवश मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अपने उसी बंद खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बन्द हुये खाता को दोबारा चालू करने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
नाम:-
अकाउंट नंबर :- (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :- ……
इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी दे दिए हैं कि अगर आपका खाता बंद है या खाता चोरी हो गया है उसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें और उसके लिखने के लिए आपको क्या क्या जरूरत हो सकता है सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गया
आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो लाइक करें और एक अच्छा सा कमेंट जरूर करें
इन्हें भी पढ़ें