naya passbook ke liye application in hindi: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपका भी पासबुक कहीं खो गया है या कोई चोरी कर लिया या नहीं मिल रहा है अगर आप चाहते हैं कि हमें naya passbook kaise milega उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो कि लिख करके आपको अपने बैंक में जमा करना होगा उसके बाद आपको नया पासबुक दिया जाएगा इसके लिए आपको सारी जानकारी बताएं हैं कि आप एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं
Bank से नई Passbook कैसे बनवाये- जरूरी सूचना
- अगर आपका भी पासबुक खो गया है या कोई चुरा लिया या नहीं मिल रहा है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आप अपने बैंक जाकर उस खाते को पैसा को रोक दिया जाए ना ही पैसा निकाला जाए और ना ही उसमें पैसा डाला जाए
- अगर आपका भी पासबुक खो गया है और आप नया पासबुक लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन अपने बैंक में देना होगा उसके बाद आपको नया पासबुक दिया जाएगा
- नया पासबुक लेने के लिए आपको उसके लिए आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड और 3 फोटो रखना होगा ताकि आपको पासबुक देने में कोई परेशानियां का सामना ना करना पड़े
naya passbook ke liye application in hindi
किसी भी जानकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएं
नई पासबुक के लिए एप्पलीकेशन
नई Passbook के लिए Application
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक की शाखा का नाम(यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
विषय – नई पासबुक के लिए एप्पलीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अपना नाम लिखें। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं)
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
पता :- अपना पता लिखे
नाम :- अपना नाम लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
कितने दिन बाद पासबुक मिलेगा
अगर आपका भी पासबुक खो गया है या पूरा वो पासबुक भर गया है और आपने बैंक जाकर नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख दिए हैं जो कि आपको हम ऊपर बता दिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है एप्लीकेशन देने के बाद आपका 2 से 4 दिन के अंदर पासबुक नया वाला ले सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें:- Airtel ग्राहकों को 84 दिन 2GB डेटा: कॉलिंग फ्री, Airtel Free Recharge 84 Days
नया पासबुक लेने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है हो सकता है तो आपका पुराना वाला पासबुक भी मांग सकता है
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा जो कि हमने आपको बता दीजिए कि नया पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है उसके लिए आपको क्या-क्या जरूरी है सारी जानकारी दे दिए हैं यहां तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद