Bank me cheque book ke liye application

बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन: Bank me cheque book ke liye application

Bank me cheque book ke liye application: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अगर आपके पास भी cheque book नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर एप्लीकेशन दे सकते हैं चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं या आप अप्लाई भी कर सकते हैं तो उसे कैसे करना है इस आर्टिकल में जानेंगे इसे आप पूरा जरूर पढ़ें

बैंक चेकबुक के लिए क्या क्या जरूरत पड़ सकता है

Bank me cheque book ke liye application: अगर आप भी चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि उसके लिए आपको क्या क्या जरूरत हो सकता है उसके लिए आपको बैंक जाना होगा वहां पर आप को एक आवेदन पत्र लिखना होगा जो कि आपको नीचे दिया गया है लिखने के बाद आपको उसमें अपना खाता नंबर रखना होगा हो सकता है तो आधार कार्ड और पैन कार्ड भी पास में जरूर रखें

बैंक में चेक बुक प्राप्त करने की प्रक्रिया

Bank me cheque book ke liye application: चेक बुक लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाना होगा उसके बाद आपको अपने पास आधार कार्ड पैन कार्ड और खाता पास में रखें उसके बाद बोला जाएगा आप को एक आवेदन पत्र लिखने के लिए जिसमें लिखा होना चाहिए कि आपको चेक बुक चाहिए उसके बाद आपको आवेदन लिखने के बाद आपको जमा कर देना है उसके बाद आपका 10 से 15 दिन के अंदर आपके घर पर डाक द्वारा चेक बुक आ जाएंगे

Bank Cheque Book Apply: Bank Check Apply Application

बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन

सेवा में
            श्रीमान शाखा प्रबंधक
           बैंक का नाम :-  HDFC Bank
           बैंक की शाखा का नाम :-
          
विषय :- बैंक खाते के चेकबुक प्राप्त करने हेतु

महोदय,
           सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (संजीव कुमार) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ, मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता संख्या (000000xxx)यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं। महोदय कारण यह की मुझे लेनदेन में समस्या आ रही है (यहां पर अपना कारण बताएं) इस समस्या के कम करने के लिये मुझे अपने खाते का एक चेकबुक चाहिए।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे खाते का एक चेकबुक प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!

आपका खाताधारक
नाम :- 
पता :- 
बैंक अकाउंट नंबर :-
हस्ताक्षर :-  
दिनांक :-

आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिए हैं कि अगर आपके पास खाता है और आपके पास चेक बुक नहीं है और आप चाहते हैं कि हमको भी चेक बुक मिले उसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़े और कैसे मिलेगा और कहां पर उसको जमा करना पड़ेगा सारी जानकारी इस आर्टिकल में दे दिए हैं

आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो आप अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम से किसी भी जानकारी के लिए जुड़ सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

बैंक चेकबुक के लिए (FAQ) हिंदी में

Q :- चेक बुक के लिए आवेदन कैसे लिखें?

Ans :- अगर आपको भी चेक बुक अभी तक नहीं मिला है तो आप अगर लेना चाहते हैं तो आप अपने बैंक में जाकर जो भी आवेदन बताएं और लिख करके जमा कर दें उसके बाद आपका चेक बुक घर पर आ जाएगा

Q :- चेक बुक कितने दिन में आ जाता है?

Ans :- अगर आप आवेदन बैंक में चेक बुक के लिए दे दिए हैं तो आपको 10 से 15 दिन के अंदर आपका चेक बुक डाक के द्वारा घर पर आ जाएंगे उसके बाद आप प्राप्त कर सकते हैं

Q :- चेक बुक कितने दिन में मिलती है?

Ans :- आपको 10 से 15 दिन के अंदर आपका चेक बुक डाक के द्वारा घर पर आ जाएंगे उसके बाद आप प्राप्त कर सकते हैं

Q :- चेक के माध्यम से कितना पैसा जमा कर सकता हूं?

Ans :- 5 लाख रुपये से अधिक

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top