bank khata band karwane ke kiye application: आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अगर आपका भी खाता कहीं खो गया है या कोई चुरा लिया है या किसी भी तरह का आप बैंbank khata band karwane ke kiye application उसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखा होगा या एप्लीकेशन जिसको बोलते वह लिखकर के आप बैंक में जमा करेंगे उसके बाद आपका खाता बंद करेगा उसी के लिए हम आपको इसमें बताएंगे कि आप बैंक खाता बंद करवाने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिख सकते हैं सारी जानकारी देंगे इसे लिखने के बाद आप इसे बैंक में जमा करें और आपका खाता बंद हो जाएगा
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप किसी भी समस्या के लिए आप अपना बैंक का खाता बंद Bank Account Close करवाना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे बताए हैं कि आपको कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ताकि आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा
- एटीएम कार्ड
- चेक बुक
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- पैन कार्ड
Bank Account Close करने की प्रक्रिया
bank khata band karwane ke kiye application in hindi: अगर आप भी अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो हमने आपको सबसे पहले बता दे कि बैंक में खाता बंद कराने के लिए ऑनलाइन की सुविधा नहीं होती है उसके लिए आपको अपना जो भी खाता बंद करना चाहते वहां पर बैंक में जाना होगा उसके बाद आपको वहां पर पूछना है कि यहां पर बैंक में खाता बंद कराने के लिए कोई और मिलता है अगर नहीं मिलता है तो आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो कि हमने आपको नीचे एप्लीकेशन बता दिए हैं कि कैसे आप को अप्लीकेशन लिखना है एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको जमा कर देना जमा करने के बाद आपका 7 से 10 दिन के अंदर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा
Bank Account Close Application-बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
खाता बंद करवाने हेतु शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
HDFC Bank (शाखा का नाम)
बिहार (गांव/शहर का नाम )
विषय – बचत खाता बंद करवाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें )है, आपके बैंक का खाताधारक हूँ आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (इतना-इतना है) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाता संख्या (इतना-इतना है) बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट ( अपना AC /N लिखें और IFSC लिखें ) में देने की कृपा करे। इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
प्रार्थी का नाम -…………
खाता संख्या-……………….
मोबाइल नं-………………..
पता …………………….
दिनांक__.
हस्ताक्षर
Bank Account Close करने का चार्ज
यदि आप बैंक खाता बंद करना चाहते हैं तो बंद कराने से पहले आपको यह जानकारी जानना जरूरी है बैंक खाता बंद कराने के लिए आपके बैंक खाते में बिल्कुल पैसा नहीं होना चाहिए अगर है तो आप दूसरा अकाउंट में पैसे को रख सकते हैं और बैंक खाता बंद कराने के लिए आपको चार्ज एक 100 से 500 के बीच लग सकता है अगर आपका पुराना खाता है तो आपको चार्ज नहीं लगेगा और नया खाता है तो आपको चार्ज देना पड़ सकता है
आपने क्या सीखा
इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिए अगर आपका खाता कोई चोरी हो गया है या कहीं खो गया है या किसी भी समस्या के लिए आप अपना खाता को बंद करना चाहते हैं तो इसमें हमने आपको सारी जानकारी दे दिए हैं कि आप अपना खाता को बंद कैसे करा सकते हैं
आशा करता हूं आपको क्या आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं ताकि वह भी जानकारी ले सकें
नया पासबुक के लिए बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे:
थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखें:
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे:
Bank Account Close (FAQ) हिंदी में
Q :- बैंक खाता बंद कराने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है ?
Ans :- बैंक खाता बंद कराने के लिए अगर आपका नया खाता है तो आपको चार्ज 100 से लेकर 500 तक लग सकते हैं अगर आपका पुराना खाता है बहुत पुराना तो आपको चार्ज नहीं लगेगा
Q :- बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्या आवशयक दस्तावेज जरूरी है ?
Ans :- बैंक खाता बंद कराने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और चेक बुक और पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड अगर है तो आपको यह बैंक में लगेगा
Q :- Bank Account Close Application
Ans :- अगर बैंक खाता बंद करना चाहते हैं तो आपको आर्टिकल में हमने बता दिए हैं आप इसे पढ़ सकते हैं
Q :- बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे
Ans :- अगर आप खाता बंद करना चाहते हैं तो आपको हिंदी में एप्लीकेशन लिखना होगा उसके बाद आपको अपने बैंक में जमा करना होगा जो कि आपको आर्टिकल में दिया गया है
Q :- यदि हम अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो इसमें कितना समय लग जाता है?
Ans :- अगर आप अपना खाता बंद करना चाहते हैं और आप अपने बैंक में एप्लीकेशन दे दिए हैं तो आपका 7 से 10 दिन के अंदर आपका खाता को बंद कर दिया जाएगा